Senior Congress leader Digvijay Singh often makes headlines due to his statements. Digvijay Singh has once again made a big statement on BJP and Bajrang Dal. Digvijay Singh said that more non-Muslims than Muslims are spying for ISI. With this, Digvijay Singh has also accused BJP and Bajrang Dal of taking money from Pakistan's intelligence agency ISI
अपने बयानों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। उन्होंने ये बयान मध्य प्रदेश के भिंड में दिया, जहां वो महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं.
#DigvijaySingh #Congress #ISI #BJP #BajrangDal